नवीन कुमार सिकरवार जाट 20 की उम्र में बना सेना में लेफ्टिनेंट

मथुरा का एक और लाल 20 वर्ष की उम्र में बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट----
 नवीन कुमार सिकरवार जाट
बलदेव के पास ग्राम किलोनी के साधारण किसान महिपाल सिकरवार का बेटा है। 20 वर्ष की उम्र में सेना में सीधे लेफ्टिनेंट बना है। 13 जुुने 2020 को देहरादून रक्षा अकादमी की पासिंग आउट परेड में इसे बैज लगाए गए। नवीन अपने बैच में सबसे कम उम्र का सैन्य अधिकारी है। इसके परिवार में कोई भी फौज में नहीं रहा है। गांव में कक्षा 5 पास करने के बाद सैन्य स्कूल लखनऊ में एडमिशन हुआ। 12 वीं कक्षा पास करते ही NDA में सलेक्ट हो गया। खड़कवासला में  3 वर्ष सैन्य प्रशिक्षण लेने के बाद पिछले एक वर्ष से रक्षा अकादमी देहरादून में ट्रेनिंग पूरी की है। मथुरा में अब तक सीधे लेफ्टिनेट बने सैन्य अधिकारियों में यह सबसे कम उम्र का अधिकारी है।
13 जून को देहरादून में अकादमी की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सेना की पासिंग आउट परेड हुई। पासिंग आउट परेड में कोविड -19 के कारण किसी भी इन नये सैन्य अफसर के माता-पिता नहीं बुलाया गया। नवीन के सैन्य अफसर बनने से समूचे बलदेव क्षेत्र में खुशी की लहर है।
आज 13 जून को सायं 5:00 से 7:00 तक दिल्ली से पहुंचे  ZEE NEWS समेत कई चैनल ग्राम किलोनी से सीधे लाइव परिवार व ग्रामीणों से बातचीत दिखाया गया सेना के अधिकारियों से भी सीधे बातचीत का लाइव प्रसारण  |


टिप्पणियाँ