देश के एकमात्र आईआईटियन राजनेता जो 8 बार सांसद 4 बार मंत्री रहें आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि है।
सोई हुई कौम को जगाने वाले,किसान कौम के लिये वर्षों तक लड़ाई लड़कर सरकारों से चट्टान की तरह अडिग रहकर हमारे अधिकारो के लिए हमें संघर्ष करना सिखाया,1949 में चौधरी साहब ने ही सबसे पहले गांवो के लोगो के लिए 50 फीसदी हिस्सा मांगा था,वो चौधरी अजीत सिंह ही थे जिन्होंने 1994 में 131 सांसदो के हस्ताक्षर पत्र को पीएम को सौंपा था उनकी बदौलत ही जाटों को आरक्षण मिला था।आज हम जो भी है उनकी वजह से ही है।
![]() |
Chaudhary Ajit Singh |







"उनकी चुनाव हार के बाद बागपत में चूल्हे नहीं जले थे,हार के बाद उन्होंने कहा समाज में सद्दभावना बनी रहें ये मेरी सबसे बड़ी जीत है।"

किसानों के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करने वाले #किसान_मसीहा #चौधरी_अजीत_सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथि पर सादर नमन।
आपके बिना ये कौम असहाय हो गई है,आईआईटी टेक्नोक्रेट से राजनेता बने चौधरी अजीत सिंह सादगी सरलता ओर बेबाकी के लिए याद करे जायेंगे। सत्ता रही न रही किसानों के दिलो पर हमेशा राज किया।।
टिप्पणियाँ