गुलमर्ग में शहीद हुए अक्षय कादयान
हरियाणा रोहतक के रहने वाले अक्षय कादयान जम्मू-कश्मीर के गुलगर्म में गोली लगने से शहीद हो गए | पूरा परिवार देश को समर्पित रहा है। पिता आन्नद सिंह कारगिल में गंभीर घायल हो गऐ थे तो दादा रिसलदार हरिराम जी राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड थे |दूसरे दादा कैप्टन कपूर सिंह देश के लिए तीन लड़ाई लड़ चुके हैं, जबकि चाचा-ताऊ सेना और पुलिस मेंसेवा दे रहे हैं। शहीद अक्षय के भाई उमेश कादयान सीआरपीएफ में तैनात हैं |जय हिंद जय भारत
भारत माँ के वीर सपूतशहीद अक्षय कादयान अमर रहे
Comments
Post a Comment